गाँधी
- रामधारी सिंह दिनकर (Ramdhari Singh Dinkar)
देश में जिधर भी जाता हूँ,
उधर ही एक आह्वान सुनता हूँ
“जड़ता को तोड़ने के लिए
भूकम्प लाओ ।
घुप्प अँधेरे में फिर
अपनी मशाल जलाओ ।
पूरे पहाड़ हथेली पर उठाकर
पवनकुमार के समान तरजो ।
कोई तूफ़ान उठाने को
कवि, गरजो, गरजो, गरजो !”
सोचता हूँ, मैं कब गरजा था ?
जिसे लोग मेरा गर्जन समझते हैं,
वह असल में गाँधी का था,
उस गाँधी ...
आज पहली बार (Aaj Paheli Baar)
- सर्वेश्वरदयाल सक्सेना (Sarveshwar Dayal Saxena)
आज पहली बार
थकी शीतल हवा ने
शीश मेरा उठा कर
चुपचाप अपनी गोद में रक्खा
और जलते हुए मस्तक पर
काँपता सा हाथ रख कर कहा
"सुनो, मैं भी पराजित हूँ
सुनो, मैं भी बहुत भटकी हूँ
सुनो, मेरा भी नहीं कोई
सुनो, मैं भी कहीं अटकी हूँ
पर न जाने क्यों
पराजय नें मुझे शीतल किया
और हर भटकाव ने गति दी
नहीं कोई था
इसी से सब हो गए मेरे
मैं ...
मंजिल दूर नहीं है (Manjil Door Nahi Hai)
- रामधारी सिंह दिनकर (Ramdhari Singh Dinkar)
वह प्रदीप जो दीख रहा है झिलमिल, दूर नहीं है
थककर बैठ गये क्या भाई! मंजिल दूर नहीं है।
चिनगारी बन गई लहू की
बूँद गिरी जो पग से
चमक रहे, पीछे मुड़ देखो,
चरण - चिह्न जगमग - से।
शुरू हुई आराध्य-भूमि यह,
क्लान्ति नहीं रे राही
और नहीं तो पाँव लगे हैं,
क्यों पड़ने डगमग - से?
बाकी होश तभी तक, जब तक जलता तूर नहीं है;
थककर बैठ गये क्या भाई! मंजिल दूर नहीं है।
A beautiful clip portraying the bond of humanity. Two strangers, one Hindu one Muslim, shun their prejudices over the course of conversation and share warm laughs with ammi-ka-khana.
Different languages, one emotion, uniting all. 10 artists come together to re-create Roobaroo in a musical union of diverse languages. This proves yet again that music is beyond languages.
This video shows beautifully how we can "be the change" in our everyday life. Performing our duties is also Patriotism. Change begins with us.
This surely would leave you in tears. A beautiful story of a loving mother. The language in video is probably Thai but it has english subtitles.
Hilarious. We all had witnessed a similar kind of conversation with our dads. And we know how uncomfortable it could be at some times. Wonderfully made!
A moving song on mothers. It will make you hug tight your mother.
This wonderful video about mom-made-food will make you feel nostalgic. As ingredients it has love, warmth, affection and emotions - all of these beautifully portrayed. It is flavoured with a dash of punjabi-ness. I bet you will find it super delicious.