Ashfaq Ki Aakhri Raat
अशफाक की आखिरी रात
- अग्निवेश शुक्ल
जाऊँगा खाली हाथ मगर,यह दर्द साथ ही जायेगा;
जाने किस दिन हिन्दोस्तान,आजाद वतन कहलायेगा।
बिस्मिल हिन्दू हैं कहते हैं, फिर आऊँगा-फिर आऊँगा;
ले नया जन्म ऐ भारत माँ! तुझको आजाद कराऊँगा।।
जी करता है मैं भी कह दूँ, पर मजहब से बँध जाता हूँ;
मैं मुसलमान हूँ पुनर्जन्म की बात नहीं कह पाता हूँ।
हाँ, खुदा अगर मिल गया कहीं, अपनी झोली फैला दूँगा;
औ' जन्नत के बदले उससे, यक नया जन्म ही माँगूँगा।।
Note: These are probably few lines of the poem only (I have heard these beautiful lines multiple times, but never able to find the complete poem. If someone knows the complete poem, do let me know)