School Chalen Hum (स्कूल चलें हम)

Excellent video and terrific song. No other video captured entire India's beauty in 4 minutes like this one. The film catches the moment when children all across India, from Kashmir to Kerala, wake up in the morning and run to go to school.

Watch the infectious enthusiasm of these children!


This film was produced to give the message of 'education for all children' and inspires children across the country to run to school every day and soak themselves in knowledge.

Trivia

Music: Shankar/Ehsaan/Loy

Lyrics: Mehboob

Produced by: BharatBala Productions


Lyrics

सवेरे सवेरे, यारों से मिलने, बन ठन के निकले हम

सवेरे सवेरे, यारों से मिलने, घर से दूर चले हम

रोके से ना रुके हम , मर्ज़ी से चलें हम

बादल सा गरजें हम , सावन सा बरसे हम

सूरज सा चमके हम - स्कूल चलें हम

ओहो..हो ओहो..हो हो..हो हो



इसके दरवाज़े से दुनिया के राज़ खुलते है

कोई आगे चलता है हम पीछे चलते है

दीवारों पे किस्मत अपनी लिखी जाती है

इस से हमको जीने की वजह मिलती जाती है



रोके से ना रुके हम , मर्ज़ी से चलें हम

बादल सा गरजें हम , सावन सा बरसें हम

सूरज सा चमके हम - स्कूल चलें हम

स्कूल चलें हम, हो..हो.. हो

ओहो..हो ओहो..हो हो..हो हो

रोके से ना रुके हम , मर्ज़ी से चलें हम

बादल सा गरजें हम , सावन सा बरसें हम

स्कूल चलें हम

Category: entertainment-films-clips